सड़क हादसे में एक की मौत,दो घायल, मौके से परिवहन विभाग का दस्ता गायब
1 min readरिपोर्ट – राजेन्द्र सिंह शेखावत
चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा थाना इलाके में गुरुवार दोपहर में एक भारी वाहन ने तीन लोगों को चपेट में ले लिया। इनमें से एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। इन सभी को चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो का जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया। प्रारंभिक रूप से इन तीनों के परिवहन विभाग के वाहन के साथ खड़े होने की जानकारी मिली है। फिलहाल इस संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं शंभूपुरा थानाधिकारी के चित्तौड़गढ़ ड्यूटी में होने से उन्हें भी हादसे की जानकारी नहीं है।और परिवहन विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार चितौड़गढ़ से निंबाहेड़ा हाइवे पर यह हादसा हुआ है। शंभूपुरा थाने के पीछे अज्ञात ट्रक ने तीन जनों को चपेट में ले लिया। इसमें सामरी निवासी श्रीलाल गुर्जर की मौत हो गई। तीनों को जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां दो जनों का प्राथमिक उपचार किया गया था। वहीं श्रीलाल के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
परिवहन विभाग से जुड़े लोग भी चिकित्सालय पहुंचे। इधर, सूत्रों ने बताया कि जहां हादसा हुआ वहां परिवहन विभाग का वाहन मौके पर था। साथ ही दो इंस्पेक्टर भी मौके पर मौजूद थे। साथ ही एक वाहन के दस्तावेज की जांच दोनों गार्ड कर रहे थे और श्रीलाल यहां से गुजर रहा था। तभी दूसरा भारी वाहन आया और श्रीलाल को चपेट में ले लिया। और दोनों ही वाहनों के बीच में फंस कर आगे तक घसीट गया। हादसा होते ही परिवहन विभाग का स्टाफ मौके से भाग छूटा। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और श्रीलाल व अन्य को चिकित्सालय पहुंचाया। यहां मृतक के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।