March 29, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

झाड़ोल, सेमारी, जयसमंद में दिव्यांग सहायता शिविर सम्पन्न

1 min read

उदयपुर,8 जनवरी। दिव्यांगता के क्षेत्र में समर्पित नारायण सेवा संस्थान ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से बुधवार को जयसमंद, गुरुवार को सेमारी और शुक्रवार को झाडोल पंचायत समिति मुख्यालय पर दिव्यांगता जांच-चयन एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया।  संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि झाडोल में कुल 65 रोगियों की ओपीडी हुई जिनमें से 5 दिव्यांगों को ट्राईसायकिल,7 को व्हीलचेयर,5 को वैशाखी का निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार, प्रधान राधादेवी परमार, उप प्रधान मोहबत सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पँवार, विकास अधिकारी केदार प्रसाद वैष्णव, पीसीसी के रामलाल गाडरी एवं उपसरपंच नीलम राजपुरोहित आदि मौजूद रहे। जयसमंद में 23 और सेमारी केम्प में 27 दिव्यागों को सहायक उपकरण बांटे गए । तीनों शिविरों से 22 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित करते हुए 21 जन का कैलिपर्स व कृत्रिम हाथ पैर बनाने बाबत नाप भी लिए।डॉ मानस रंजन साहू ने कैम्प में आये दिव्यांगों को परामर्श दिया। प्रभारी हरिप्रसाद लड्ढा, लोगर डांगी, मोहन मीना ने सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *