उदयपुर शहर के गुलाबबाग में स्थित आर्य समाज के नवलखा महल में अद्भुत ज्ञान का भण्डार छिपा है, इस महल में प्रवेश करने के बाद यहां कई ऐतिहासिक और पौराणिक जानकारियां तस्वीरों के माध्यम से देखने को मिलती है, यहां आने वाले कई देशी-विदेशी पर्यटक यहां आकर वे जानकारियां हांसिल करते है जिसकी जानकारी हमें निसंदेह हमें हमारे पौराणिक, साहित्यिक और धार्मिक ग्रंथों से मिली है, लेकिन यहां पर आने के बाद हमारे ऐतिहासिक, देश के लिए मर मिटने वाले सैनिकों के साथ ही हमें हमारे चारों वेदों के बारे में भी जानकारी पुस्तकों और दीवारों पर लगी तस्वीरों के माध्यम से यहां मौजूद गाइड द्वारा दी जाती है, उदयपुर न्यूज़ जब यहाँ पहुंचा तो देखा कि यहाँ ज्ञान का अद्भुत भण्डार तस्वीरों के माध्यम से संजोकर रखा गया है, हमने यहां यह भी देखा कि पटवारी परीक्षा के दौरान उदयपुर अलग-अलग शहरों से यहां पहुंचे छात्र भी यहां स्थित इतिहास को जानने पहुंचे, हमने देखा कि ये छात्र यहां पर मौजूद ऐतिहासिक और धार्मिक ज्ञान पाकर काफी खुश नज़र आये,,,आईये हम आपको भी इस नवलखा महल में स्थित ऐतिहासिक और धार्मिक ज्ञान के इस भंडार से रूबरू करवाते है, यहाँ हम आपको बतादें कि सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री प्रकाश आर्य के सुपुत्र मेजर ऋषि अपने परिवार सहित उदयपुर पहुंचे और नवलखा महल में चल रहे सभी प्रकल्पों चल चित्रालय एवं संस्कार वीथिका के निर्माणाधीन प्रकल्पों को देखा और इन्हें देखने के बाद वे अभिभूत हुए