नाथद्वारा में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय विभाग आरोग्य समिति द्वारा किया गया शिविर
1 min readनाथद्वार में राजकीय चिकित्सालय नाथद्वारा में 28/05/ 2022 को आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर नाथद्वारा में आयुर्वेदिक चिकित्सालय विभाग जिला राजसमंद नगर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री किशोर सोनी नाथू द्वारा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया
शिविर में डॉ दिव्या प्रकाश स्वर्णकार व डॉ राजेंद्र कुमार जांगिड़ द्वारा त्वचा रोग जैसे सफेद दाग दाद खाज खुजली सोरायसिस निकालना कील मुंहासे त्वचा पर लाल दाने फोड़ा फुंसी चेहरे पर काला पन हाथ पैर का फटना मुंह पर अनचाहे बाल दाग धब्बे बालों का झड़ना गंजापन रोग से संबंधित 53 व अन्य बीमारी से संबंधित 21 की निशुल्क जांच कर परामर्श एवं दवाई वितरण की गई
शिविर में ब्लॉक प्रभारी डॉ ललित मोहन सैनी प्रतिपक्ष नेता प्रदीप काबरा नर्सिंग स्टाफ देवीलाल अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे