मासूम की निर्मम हत्या मामले में मुस्लिम समाज ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
1 min read![](https://udaipurnewschannel.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-07-at-4.51.52-PM-768x1024.jpeg)
![](https://udaipurnewschannel.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-07-at-4.51.51-PM-1024x768.jpeg)
मावली में 9 वर्ष की मासूम की निर्मम हत्या के मामले में आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए उदयपुर के मुस्लिम समाज के युवाओं ने एडवोकेट मुस्तफ़ा शेख के नेतृत्व में ज़िला मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोप कर आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है।
शेख ने बताया की आरोपी कमलेश ने जिस तरह से 9 वर्ष की मासूम के साथ बलात्कार कर शरीर के 10 टुकड़े किए हैं जो घटना पूरे देश को झकझोर करने वाली और मानवता को शर्मसार करने वाली है पहले भी आफ़ताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े करके दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया था और एक बार फिर इस तरह की घटना ने आमजन को दहला दिया ही है
![](https://udaipurnewschannel.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-07-at-4.51.50-PM-1024x768.jpeg)
ज्ञापन में राष्ट्रपति महोदय से आग्रह किया ही कि आने वाले समय में एसी घटना ना हो इसलिए एसे आरोपियों को कठोर से कठोर सज़ा दी जाये ऐसे में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है जिससे कि देश में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके
ज्ञापन देने वालों में शोहेल ख़ान, नईम शेख सरफ़राज़ रंगरेज़, अहमद ख़ान , शेर ख़ान , माज़ीद ख़ान , साहिल, हसनैन आदि मुस्लिम युवा उपस्थित थे