एमपीयूएटी ने 375 पेंशनर्स का किया सम्मान
1 min readरिपोर्ट – लखन शर्मा
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पेंशनर्स का सम्मान समारोह शुक्रवार को राजस्थान कृषि महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया थे।
राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने बताया कि पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 375 वरिष्ठ पेंशनर्स का सम्मान किया गया।
शादी के कार्यक्रम के दौरान पेंशनर समिति की निर्देशिका का विमोचन भी किया गया। आरसीए के कुलपति प्रोफेसर अजीत सिंह कर्नाटक ने कहा कि हम राज्य सरकार से मांग करेंगे कि सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी जाए ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके । साथ ही पेंशनर के बैंक खाते में सीधे पेंशन पहुंच जाए इसको लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं