Connect with us

top news of udaipur

गुमशुदा, गुमशुदा, गुमशुदा !

Published

on

नाथद्वारा स्थित उपली ओडन के सोहन लाल भील पुत्र शिवराम भील के गुमशुदगी होने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है बताया जा रहा है की वह दिनांक 20 अगस्त 2019 को रामदेवरा यात्रा पर निकला था और आज दिनांक 17.09.2019 तक नहीं लौट पाया है सोहन लाल भील की उम्र करीब 21 वर्ष बताई जा रही है काफी प्रयास करने पर भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है जिस पर पिता सोहन लाल भील ने नाथद्वारा स्थित उपली ओडन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है .और जिस किसी को भी सोहन लाल भील की सुचना मिले वह सीधे नाथद्वारा स्थित उपली ओडन थाने में सम्पर्क करें