Connect with us

udaipur news

उदयपुर के ख्यातनाम चित्रकार श्री ओम प्रकाश सोनी, बिजौलियाँ ने किया डॉ. चित्रलेखा सिंह की “मेवाड़ अभिव्यक्ति 20- प्रदर्शनी का उद्घाटन।

Published

on

“बागोर की हवेली” में कला संस्कृति संग्रहालय मेवाड़ विश्वविद्यालय की निदेशक डॉ. चित्रलेखा सिंह ने लोक/जनजातीय कला पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन चित्रकार ओम प्रकाश सोनी, बिजौलियाँ ने किया। ये सभी चित्र सोहराई/खोबर/कोहवर झारखंड परंपरागत कला को दर्शाते हैं।


जो ज़्यादातर झारखंड के हज़ारीबाग़ ज़िले में बनी है। इस प्रदर्शनी का प्रदर्शन माँ से बेटी को मिली परंपरागत कला को संजोकर रखना बताया है। ये प्रदर्शनी 25-29 सितंबर तक बागोर की हवेली में चलेगी।


उद्घाटन में श्याम रावत, हेमंत मेहता, पंकज कनेरिया, मनदीप शर्मा, सिद्धार्थ सोनी, शालिनी संतोष, सूरज सोनी, मयूर सिंह हाड़ा, मुकेश सोनी, ललिता सोनी एवं शहर के नामी चित्रकार उपस्थित रहे।

Continue Reading