महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की बैठक हुई आयोजित,70 वार्डो के अध्यक्षो की हुई घोषणा
1 min readमहात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति और शांति अहिंसा प्रकोष्ठ की बैठक गुरुवार को संयोजक पंकज शर्मा की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 25 अगस्त को बांसवाड़ा में होने वाली संभाग स्तरीय महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की बैठक को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक पंकज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर आगामी दिनों में प्रदेश के युवाओं के लिए पांच दिवसीय एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही संभागीय स्तरीय आयोजित होने वाली बैठक में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए उदयपुर शहर के सभी वार्डो में अध्यक्षो की नियुक्ति कर दी गई है। और आगामी कुछ दिनों में वार्ड स्तर पर लोगों से चाय की थडियों पर चर्चा की जाएगी।
रिपोर्ट – लखन शर्मा