मुस्लिम महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली ने बताया कि उदयपुर स्थित हजरत अब्दुल रउफ़ उर्फ़ मस्तान बाबा के 27 वे उर्स के मोके पर मुस्लिम महासंघ ने वादी ए मस्तान स्थित दरगाह पर चादर शरीफ पेश करके आस्ताने पर देश मे अमन चेन खुशहाली की दुआ की।
इस मौके पर कलाम पड़ते हुए कार्यकर्ताओ ने अमन शांति का पैगाम देते हुए लोगो को सुफियान अंदाज़ मे भाई चारे को बनाये रखने की अपील की. इस मोके पर मुस्लिम महासंघ के संस्थापक /राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष,राष्ट्रीय सचिव इरफ़ान मुल्तानी,प्रदेश अध्यक्ष हनीफ़ खान,संभागीय अध्यक्ष तौकिर रज़ा,प्रदेश संगठन सचिव मोईनुद्दीन रहमानी, जिलाध्यक्ष शादाब खान, संभागीय सचिव अनीस अहमद मोईनुद्दीन बरकाती, सलीम भाई चाँदीवाले,तनवीर खान आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुस्लिम महासंघ