October 10, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बनने के पर माहेश्वरी समाज के पदाधिकारी ने मिलकर दी बधाई

1 min read

देश की लोकसभा के दूसरी बार अध्यक्ष ओम बिरला को चुने जाने पर माहेश्वरी समाज ओम बिरला के दिल्ली आवास पर पहुंचकर बधाई एव शुभकामनाएं दी ।

बिरला ने बड़े आत्मीय भाव से सभी समाज जनों से विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा की। अयोध्या में बन रहे शौर्य भवन के प्रगति के बारे में ओम बिरला ने पूरा वीडियो प्रजेंटेशन देखा और ख़ुशी व्यक्त की उन्होंने कहा कि वास्तव में अब कोई भी निर्माण आधुनिक व्यवस्था के साथ भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ही होना चाहिए बिरला का अभिनंदन करने महासभा के सभापति संदीप काबरा जोधपुर, महामंत्री अजय काबरा भदोही, निवर्तमान सभापति श्याम सोनी नागपुर, पूर्व सभापति रामपाल सोनी भीलवाड़ा, महासभा के उत्तरांचल संयुक्त मंत्र ओम तापड़िया, अखिल काबरा, गौरव सोमनी साथ रहे इसी क्रम में शास्त्री भवन में केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति, कला एव पुरातात्विक विभाग के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी सभी बन्धुओ ने सोजन्य भेंट की उनको बधाई शुभकामनाएं दी एव देश की सांस्कृतिक विरासत में माहेश्वरी समाज के योगदान पर चर्चा करी।

रिपोर्ट – प्रकाश चपलोत