Connect with us

UDAIPUR

लोहार जयंती पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा

Published

on

रिपोर्ट – लखन शर्मा

लोहार बावजी की जयंती के उपलक्ष में गुरुवार को उदयपुर में लोहार समाज द्वारा एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर निगम से शुरू होकर सूरजपोल बापू बाजार दिल्ली गेट, शास्त्री सर्कल से होते हुए फिर से नगर पहुँची। शोभायात्रा में त्रिपुरा सुंदरी,श्रीनाथजी,ब्रह्मा जी सहित करीब 15 झांकियां शामिल हुई।

शोभायात्रा में महिलाएं कलश लेकर चल रही थी और युवक और युवतियां डीजे पर भक्ति में गीतों पर झूमते हुए नजर आए। समाज की महिला प्रतिनिधि काजल लोहार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोहार बावजी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जा रही है। इसमें उदयपुर में संभाग के कई जिलों के लोग शामिल हुए।

Continue Reading