December 22, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

कोमल सिंह चौहान चौथी बार निर्विरोध बने महाराणा प्रताप अधिकृत गाइड यूनियन के अध्यक्ष

1 min read

रिपोर्ट – प्रदीप सिंह भाटी

महाराणा प्रताप अधिकृत गाईड यूनियन के चुनाव संरक्षक डॉ. प्रदीप कुमावत के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ। सर्वसम्मति से वर्तमान अध्यक्ष कोमल सिंह
चौहान को फिर से चौथी बार महाराणा प्रताप अधिकृत गाईड यूनियन का अध्यक्ष निर्विरोध से
चुना गया ।

इस अवसर पर कोमल सिंह चौहान ने सभी सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त
करते हुए कहा कि मेवाड़ की धरा पर एक अच्छा संदेश उदयपुर के अधिकृत गाईड यूनियन
द्वारा उदयपुर आने वाले पर्यटकों के साथ अपने व्यवहार द्वारा उनका दिल जीता है ।
जिससे मेवाड़ की अच्छी बनी है ।

उदयपुर आने वाले पर्यटकों को बढ़ावा मिलता है । इस अवसर पर डॉ. प्रदीप कुमावत ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से महाराणा
प्रताप अधिकृत गाईड यूनियन प्रभावी ढंग से काम कर रही है । पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा
देने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान की है । इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह राठौड़, प्रवीण सिंह
भाटी, कान सिंह, किशनदास, विरेन्द्र सिंह, दिलीप, रणजीत सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे ।