Connect with us

Udaipur Local News

लंपी वायरस बचाने के लिए किंग सेना ,काली कल्याण धाम तथा भव्य भारत सेना ने किया 5000 आयुर्वेदिक लड्डुओं का निर्माण

Published

on

शहर में घूम रही आवारा गायो को लम्पी रोग से मुक्त करने को लेकर शहर के कई संगठनों द्वारा आयुर्वेदिक लड्डू बनाकर गायो को खिलाये जा रहे है , इसी कड़ी में सेक्टर 14 स्थित कालिका धाम में 5000 लड्डुओं का निर्माण किया गया।

इन लड्डुओं को बलीचा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर और वल्लभनगर, मावली एवं उदयपुर शहर में लावारिस गौ माता को खिलाई जाएंगे।

इस मुहीम में किंग सेना ,काली कल्याण धाम तथा भव्य भारत सेना से जुड़े युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान हेमंत जोशी, राकेश सुहालका,कालू गुर्जर, शंकर चंदेल, चेतन,राहुल कपासन आदि मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *