December 22, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

किंग सेना सर्व हिंदू समाज रात्रि कालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन

1 min read

टीम पांडोली रही विजेता एवं टीम यंग स्पोर्ट्स कपासन रही उपविजेता

चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन तहसील में किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय सर्व हिंदू समाज रात्रि कालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन शानदार हुआ


इस टूर्नामेंट में 16 टीमों के बीच कड़े मुकाबले हुए और अंत में बाजी टीम पांडोली ने मारकर विजेता बनी
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रामस्नेही संप्रदाय के दिग्विजय राम महाराज तथा वृंदावन धाम के रसिक बिहारी महाराज थे ।
विजेता टीम को संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सुनील निमावतद्वारा 11,000 रुपए की राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई
उपविजेता टीम को ₹5100 की राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई


निमावत ने अपने संबोधन में बताया कि इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर संगठन सर्व हिंदू समाज में आपसी तालमेल और सामंजस्य बढ़ाने के उद्देश्य से कर रहा है साथ ही हिंदू युवाओं में खेलों के प्रति रुचि पैदा करके उन्हें व्यसन नशा आदि से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा।
कार्यक्रम संयोजक गोपाल कोदली ने प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों को धन्यवाद दिया।


विहिप प्रखंड अध्यक्ष दिलीप बारेगामा ने किंग सेना द्वारा हिंदू समाज के लिए इस तरह आयोजनों को अच्छा बताया जो भविष्य में हिंदू एकता के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
समापन कार्यक्रम में किंग सेना प्रदेश अध्यक्ष राकेश सुहालका, सहवृत पार्षद अनिकेस सोनवाल, वरिष्ठ कार्यकर्ता देवी सिंह गुर्जर, बजरंग दल प्रखंड संयोजक रोहित सिंह राजपूत, राजेश बारेगामा, आदि गणमान्य अतिथि लोग उपस्थित रहे।