top news of udaipur
24 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, राहुल के खाते से निकाले 80 हजार, शुभचिंतकों की धड़कने बढ़ी !
उदयपुर में हुए एक फाइनेंसकर्मी के अपहरण के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, ऐसे में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। किडनैप हुए राहुल मखीजा के पिता ने इंडिया न्यूज़ से बातचीत में बताया कि गुरुवार सुबह जैसे ही राहुल ऑफिस जाने के लिए निकला तब स्कूटी पर दो युवक आए जिसमें से एक युवक ने राहुल को कार में पीछे की तरफ बिठाया और किडनैप कर लिया। वहीं दूसरा साथी स्कूटी पर ही रवाना हुआ, यह पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया। राहुल मखीजा के अपहरण के बाद खाते से करीब 70 से 80 हज़ार रुपये भी अलग-अलग एटीएम से निकाले गए। उसके बाद गुरुवार दोपहर 1 बजकर 9 मिनट पर राहुल के मोबाइल से ही पिता नंदलाल मखीजा के पास व्हाट्सएप कॉल आया जिसमें अपहरणकर्ताओं ने 80 लाख रुपए की फिरौती मांगी। फिलहाल उदयपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले भर में नाकाबंदी करवाई है और अनुसंधान में जुटी है।

