September 8, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

खेरोदा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान स्कूटी की डिकी से पकड़ी अफीम , दो युवक गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट- जय प्रकाश मेघवाल

वल्लभनगर।जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ के अभियान के तहत उदयपुर जिले के खेरोदा थाना पुलिस ने होटल वासुदेव के सामने भटेवर नाकाबंदी के दौरान एक स्कूटी से अवैध अफीम पकड़ी।

थानाधिकारी रामेगं पाटीदार ने बताया की नाकाबंदी के दौरान स्कूटी पर दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए, जिन्हें रुकवाकर पूछताछ की गई, तो संतोषजनक जवाब नहीं देने पर थानाधिकारी पाटीदार मय पुलिस जाब्ते ने स्कूटी की डिक्की खोलकर चेक किया ,तो एक प्लास्टिक की थैली में अफीम मिली, जिसका वजन किया गया ,जो 1.800 किलोग्राम अफिम पायी गई,

पुलिस द्वारा उक्त अफीम व स्कूटी को जब्त किया गया और स्कूटी पर सवार गणेश लाल पिता मोहनलाल तेली निवासी मोखुंदा थाना रायपुर जिला भीलवाड़ा व राधेश्याम पिता दीप लाल तेली निवासी बड़ी स्कूल के आगे कानोड़ रोड डूंगला थाना डूंगला जिला चित्तौड़गढ़ हाल युवराज होटल के पास मार्केटिंग यार्ड हलोल थाना हलोल जिला पंचमहल गुजरात को गिरफ्तार किया गया,

दोनों ही आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उक्त अफीम शंकर लाल तेली पिता मदनलाल तेली निवासी पराना करसाना थाना डुंगला जिला चित्तौड़गढ़ से खरीदना बताया पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान मुकेश चंद्र खटीक थाना अधिकारी कानोड़ को सौंपा गया है।

कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रामेगं पाटीदार , सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण लाल ,हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल बाबूलाल, रामदेव ,प्रद्युमन ,प्रदीप सिंह, अजीत सिंह, मनोज, गजेंद्र, आशुतोष का विशेष सहयोग रहा।