खादी मेले का हुआ समापन, 180 लाख की बिक्री से आयोजकों में ख़ुशी !
1 min readराजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर एवं जिला उद्योग व वाणिज्य केन्द्र उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में टाउनहॉल में आयोजित की गई 17 दिवसीय संभाग स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2021 का सोमवार को समापन हुआ, बताया गया कि मेले में कुल 180 लाख की बिक्री हुई, समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान आदिम जाति सेवक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पांड्या, विशिष्ठ अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के खादी एवं ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ के उदयपुर संभाग के अध्यक्ष पंकज उपाध्याय एवं जनजाति विभाग के अतिरिक्त आयुक्त वी.सी.गर्ग और पूर्व संभागीय अधिकारी प्रकाशचन्द्र गौड थे, समारोह को संबोधित करते हुए पण्ड्या ने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों पर राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा प्रदर्शनी के दौरान दी जाने वाली छूट को हमेशा के लिये कर दिया जाना चाहिये ताकि हर समय आमजन को उस छूट का लाभ मिलता रहें, खादी की गुणवत्ता व खादी के प्रति आमजन के रूझान को बढ़ाये जाने के प्रयास किये जा रहे है जो सराहनीय है, समारोह को पंकज उपाध्याय ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन आदिम जाति सेवक संघ के पप्पू खण्डलेवाल ने किया