कटारिया ने किया हमारी आन बान और शान का अपमान, अब भी क्या चुप रहेगा मेवाड़ ?
1 min readआगामी 2 जून को होने वाली प्रताप जयंती को लेकर शहर में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, नगर निगम और सर्व समाज द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। और प्रताप जयंती के किसी भी कार्यक्रम में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा ने शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया को नहीं बुलाने का फैसला लिया है। जिसको लेकर नगर निगम और क्षत्रिय महासभा में भी खींचतान जारी है लेकिन शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने एक बार फिर मेवाड़ का अपमान किया है आपको बता दें कि शनिवार को नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने मेवाड़ी पाग पहनने से इंकार कर दिया। जिसको लेकर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा ने रोष प्रकट किया है। शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया का मेवाड़ी पाग नहीं पहनना कहीं ना कहीं नगर निगम और मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के बीच चल रहे इस मामले में आग में घी का काम किया है।
मेवाड़ी पाग पहनने के अपमान पर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के तनवीर सिंह कृष्णावत में गुलाबचंद कटारिया को मानसिक रूप से बीमार बताया है। तनवीर सिंह कृष्णावत ने बताया कि पहले भी गुलाबचंद कटारिया कई बार सार्वजनिक मंचों पर महाराणा प्रताप का अपमान कर चुके हैं और अब उन्होंने मेवाड़ी पाग का भी अपमान कर यह साबित कर दिया कि गुलाबचंद कटारिया के मन में मेवाड़ के लिए कोई भी प्रेम नहीं है। तनवीर सिंह कृष्णावत ने कहां की मेवाड़ी पाग के मान और सम्मान के लिए हजारों मेवाड़ वासियों ने अपना बलिदान दिया है और मेवाड़ के कद्दावर कहे जाने वाले नेता ने ही मेवाड़ी पाग का अपमान कर दिया है