भीलवाड़ा महोत्सव में कैलाश खेर ने मचाई धूम
1 min readबॉलीवुड के ख्यातनाम गायक कैलाश खेर की गायकी ने भीलवाड़ा महोत्सव के दूसरे दिन सर्द रात में माहौल बदल दिया । उन्होंने जैसे ही “तेरे नाम से जी लूं मैं तेरे नाम से मर जाऊं… गाया, राजेंद्र मार्ग स्कूल के खुले मैदान में बैठे हजारों दर्शक मानो ठहर से गए। एक के बाद एक गीतों के जरिये खेर ने महोत्सव की शाम को खास बना दिया। अपनी सूफी शैली से लाखों दिलों पर राज कर रहे सिंगर कैलाश की गायकी ने हजारों लोगों को देर रात तक बांधे रखा। कैलाश खेर ने दर्शक दीर्घा से युवतियों को मंच पर बुलाया और गीतों पर नृत्य करवाया। कलेक्टर आशीष मोदी व पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को भी खेर ने मंच पर ने बुलाया और अपने साथ नचाया। कैलाश खेर के चक दे इंडिया का गीत चक लेन दे और शिव तांडव की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में सांसद सुभाष बहेड़िया, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, सभापति राकेश पाठक, बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर, जिला कलेक्टर आशीष मोदी सहित कई लोग मौजूद रहे।