Connect with us

top news of udaipur

चेटक स्थित जेएमबी के खिलाफ लामबद्ध हुआ खारोल समाज

Published

on

चेटक स्थित जेएमबी के खिलाफ लामबद्ध हुआ खारोल समाज, ग्राहक के साथ की गई मारपीट का हो रहा है खूब विरोध

शहर के चेटक सर्किल के पास स्थित जयेश मिष्ठान भण्डार के मालिक के खिलाफ सैंकड़ों की संख्या में आए लोगों ने हाथीपोल थाने में जाकर विरोध प्रदर्शन किया। आपको बता देकि राजसमंद के राज्यवास से उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में अपनी बच्चियों का ईलाज कराने आए परिवार के मुखिया को चिकित्सक के परामर्श पर अपने बच्चो को दवाई देने से पहले कुछ नाश्ता या बिस्किट खिलाना मंहगा पड गया। दरअसल राज्यावास से शान्तिलाल अपनी पत्नि और दो बच्चियों को लेकर एमबी चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकत्सक को दिखाने के बाद परामर्श के अनुरूप बच्चियों के पेशाब और खून की जॉच के सेमप्ल जमा करा दिए। उसके बाद दवाई देने से पहले चिकित्सक की बातों को ध्यान मे रखते हुए कुछ खिलाने के बाद ही दवा देने की सोचकर पति और पत्नी चेटक स्थित नामचीन जेएमबी नाश्ता सेन्टर गये और कचैरी दिलाकर उसे दुकान के बाहर ही खाने को बैठा दिया। इतने मे जेएमबी के मालिक ने शांतिलाल को इशारा कर बुलाया बाद में जैसे ही शांतिलाल दुकान मालिक के पास पहुंचा तो मालिक ने शांतिलाल का मुहं पकड़कर अंधाधुंध मुक्कों की बरसात कर दी। अचानक हुए इस हमले से शांतिलाल लहुलुहान हो गया, बड़ी मुश्किल से प्रत्यदर्शियों ने दोनो को छुड़वाया और हाथीपोल थाना पुलिस को सूचित किया। बाद में मौके पर पहुंची हाथीपोल थाना पुलिस ने जेएमबी के मालिक को हिरासत मे लिया और प्रार्थी शांतिलाल का मेडिकल करवा जॉच प्रारम्भ की। जैसे ही खारोल समाज के लोगों और ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में आक्रोशित लोग हाथीपोल थाने पंहुचे और इस मारपीट का पूरजोर विरोध करते हुए आरोपी मालिक को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।