जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर शहरवासी जुटे तैयारियों में!!
1 min readझीलों की नगरी उदयपुर में जगन्नाथ रथयात्रा समिति की ओर से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा 4 जुलाई को ऐतिहासिक जगदीश मंदिर से निकलेगी। पुरी की तर्ज पर निकाली जाने वाली रथयात्रा के शाही लवाजमे में हाथी, घोड़े, बैण्ड़ बाजों, सहित कई झांकियां षामिल होगी। रथयात्रा को लेकर धर्मोत्सव समिति और रथ समिति के कार्यकर्ताओं ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में रविवार को रथयात्रा समिति की ओर से जगदीश चैक प्रांगण में पोस्टर का विमोचन किया गया। आपको बता दें कि रथयात्रा में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से 300 से अधिक समाज – संगठनों की भागीदारी रहेगी।