December 3, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

इन्दिरा आईवीएफ उदयपुर ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

1 min read

रिपोर्ट- फैज़ान ए मोइन

रक्तदान ऐसा दान है जो किसी एक इंसान की जिन्दगी बचा सकता है और उसके
परिवारजनों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकता है।

इन्दिरा आईवीएफ उदयपुर ने रक्त के
जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए 46 यूनिट रक्तदान कर एक मिसाल पेश की है।
रक्तदान शिविर का आयोजन इन्दिरा आईवीएफ में सरल ब्लड बैंक के तत्वावधान में किया
गया। जिसमें दम्पतियों, प्रबंधन, डॉक्टर्स, शहरवासियों और स्टाफ ने स्वैच्छिक रक्तदान किया ।

रक्तदान के लिए डॉ. तरूणा, डॉ. जयदीप काले और डॉ. श्रुति ने मरीजों और स्टाफ को प्रेरित किया । इन्दिरा आईवीएफ सीईओ और सह-संस्थापक डॉ. क्षितिज मुर्डिया ने बताया कि हम देशभर में निःसंतानता और इसके उपचार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निःशुल्क नि:संतानता परामर्श शिविरों का आयोजन करते हैं।

उसी तरह रक्तदान के प्रति जनउत्साह बढ़ाने एवं भ्रान्तियां दूर करने के लिए समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करते हैं । इन्दिरा आईवीएफ के क्लीनिकल और लैब ऑपरेशन चीफ डॉ. विपिन चन्द्रा ने बताया देश में रक्तदाताओं की कमी के कई कारण हैं

जिनमें से जागरूकता की कमी, भ्रान्तियां, संसाधनों की
कमी, भण्डारण के लिए उचित स्थान की अनुपलब्धता और एकत्रित रक्त के आवागमन के
लिए आधुनिक वाहनों की कमी प्रमुख हैं।

लोगों में रक्तदान को लेकर यह भ्रम है कि रक्तदान
करने से संक्रमण होता है, इसमें काफी समय लगता है और साल में सिर्फ एक बार रक्तदान
होता है जबकि सच है कि इसमें न तो अधिक समय लगता है, संक्रमण का जोखिम नहीं
होता है। सेंटर हेड डॉ. तरूणा झाम्ब ने बताया भारत में रोजाना कई मरीजों की रक्त की कमी के कारण मृत्यु हो जाती है। जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए रक्तदान करने की एक पहल की गयी और हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर रखा गया जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा
लिया।