बार एसोसिएशन उदयपुर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल आयोजन के उपलक्ष्य में दिनांक 19, एवं 25 जनवरी 2020 को बार सभागार एवं स्पोटर्स रूम, जिला न्यायालय परिसर उदयपुर में मनाया गया जिसके क्रम मे आज दिनांक 25.01.2020 को बेटमिंटन, शतरंज, स्नूकर (पूल),कैरम, आर्म रेसलिंग एवं टेबल टेनिस की प्रतियोगिता में क्वाटर फाइनल सेमिफाइनल एवं फाइनल मुकाबले आयोजित हुए। बार एसोसिएशन उदयपुर के महासचिव चक्रवर्ती सिंह राव ने बताया कि आज अधिवक्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ खेलों की प्रतियोगिताओं हुई। जिनमें बार के वरिष्ठ अधिवक्ता, युवा अधिवक्ता एवं महिला अधिवक्ता उपस्थित हुए, सुबह 10.00 बजे से खेल प्रारम्भ हुए जो दोपहर 02.30 बजे तक चलते रहे।
आज खेल की प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें आज मुकाबले शुरू हुए है, प्रतियोगिता में अध्यक्ष मनीष जी शर्मा, उपाध्यक्ष निलाक्ष द्विवेदी, सचिव राजेश शर्मा, वित्त सचिव पृथ्वीराज तेली, पुस्तकालय सचिव धीरज व्यास, सहवृत सदस्यों में जयराज सिंह चैहान , अनिल कुमार जैन, लोकेश बाबेल, देवी लाल गुर्जर, महेन्द्र सिंह चारण, नरेन्द्र कुमार नागदा, एवं ललित सेन के साथ कई अधिवक्ता उपस्थित हुए। उक्त खेलों को सम्पन्न करवाने हेतु खेल संयोजक बनाये गये।
बेटमिंटन मैच के संयोजक हरिश कुमार आहुजा के अनुसार आज के मैच में बेटमिंटन पुरूष एकल में विजेता लोकेश चैधरी उपविजेता हरिश कुमार आहुजा, महिला एकल में विजेता दिपिका सावनानी उपविजेता भुवनेश्वरी शक्तावत, पुरूष डबल्स में विजेता हरिश कुमार आहुजा, लोकेश चैधरी उपविजेता चक्रवर्ती सिंह राव, साहिल नलवाया, रहे।
शतरंज मैच के संयोजक प्रवीण कोठारी के अनुसार आज के मैच प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान में प्रवीण कोठारी, भरत पूर्बिया एवं शूरवीर सिंह यदुवंशी, रहे।
स्नूकर (पूल) मैच संयोजक कौशिक आर्य के अनुसार आज के मैच में प्रथम सत्येन्द्र सिंह सांखला द्वितीय यशवंत सिंह शक्तावत एवं तृतीय स्थान पर साहिल नलवाया, रहे।
कैरम मैच के संयोजक कपिल टोडावत के अनुसार आज के मैच में संजय सोनी, शरद पालीवाल एवं सत्येन्द्र सिंह सांखला रहे
आर्म रेसलिंग के संयोजक देवी लाल गुर्जर के अनुसार आर्म रेसलिंग में देवी लाल गुर्जर, देवेन्द्र सिंह झाला, अंतेश शर्मा , जुनेद खान, उदय सिंह देवडा, चक्रवर्ती सिंह राव,सोहन सिंह खरवड़ शिवकुमार उपाध्याय रहे ।
टेबल टेनिस मैच संयोजक विमल जी भटनागर के अनुसार क्वाटर फाइनल मैच में विजय प्रकाश आर्य, विमल भटनागर, स्वप्निल जैन रहे । महिला अधिवक्ता में प्रथम श्रीमती दिपिका सावनानी, द्वितीय सुश्री पुष्पा लौहार एवं तृतीय स्थान श्रीमती संगीता अरोड़ा रही।
कल 26 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे झण्डा रोहण, सास्कृतिक प्रस्तुती एंव रेस का आयोजन किया जायेगा एवं खेल-खुद मे विजेताओ ओर उपविजेताओं को पारितोक्षिक वितरण किया जायेगा, साथ ही 1.30 बजे फिल्ड क्लब क्रिकेट ग्राउण्ड पर बार एवं बैंच का मैत्री मेच खेला जायेगा ।