होटल गोल्ड लीफ लोगों की जान डाल रहा खतरे में, देखिए यह विडियो
1 min read
रिपोर्ट – रोबिन गौड़

बिपरजॉय चक्रवात के अलर्ट के मद्देनजर जहा एक ओर प्रशासन ने सभी अलर्ट मोड़ पर किया है. ऐसे में लोगों को भी सतर्कता की पालना करनी चहिए। लेकिन उदयपुर के गुलाब बाग रोड़ पर होटल गोल्ड लीफ के संचालक इस तुफान के माहौल में भी लोगो की जिंदगी दांव पर लगा रहा हे।

होटल संचालक अपने होटल के एलीवेशन पर लगे कांच को तुड़वा रहा हे। जिससे यहां से गुजरने वालों को जान माल के नुकसान होने का अंदेशा बना हुआ है आप तस्वीरों में देख सकते है किस तरह से होटल के फ्रंट एल्वेशन में लगे कांच यह तोड़ रहे।