हिट स्ट्रोक को लेकर वल्लभनगर बीसीएमओ ने ली सेटेलाइट हॉस्पिटल के कार्मिकों की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश।]
1 min readवल्लभनगर।नोतपा को लेकर प्रदेश का चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर हैं इसी तहत वल्लभनगर के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सोमवार को सेटेलाइट अस्पताल वल्लभनगर के मेडिकल एवं पेरा मेडिकल कार्मिकों की आपातकालीन बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप लोहार ने बताया कि सेटेलाइट अस्पताल वल्लभनगर में हीट वेव को लेकर के सभी कार्मिकों का अवकाश कैंसल किया गया है।अस्पताल में सभी हीट वेव से ग्रसित मरीजों को गंभीरता से जांच कर इलाज करने को निर्देशित किया साथ ही अस्पताल में सभी वार्डो, आपातकालीन , मरीज जांच कक्ष , प्रसव कक्ष, में आइस पैक, वातानुकूलक , मरीजों के लिए कूलर की व्यवस्था की गई है ओर प्रदेश में बढ़ रही हीट वेव को देखते हुए मरीजों के लिए एक वार्ड आरक्षित किया गया है जहां वातानुकूलक, एवं अन्य आवश्यक आपातकालीन दवाइयां की व्यवस्था के साथ ऑब्जरवेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है। बैठक में नर्सिंग प्रभारी विमला आमेटा,नर्सेज जिला अध्यक्ष कुंदनलाल मेनारिया ने अस्पताल में नर्सेज की ड्यूटी के दौरान आ रही समस्याओं को लेकर अवगत कराया । इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सा के डॉ कमलेंद्र सिंह चौहान, डॉ.अविनाश धवल,डॉ रामावतार जाटव, डॉ सातिरानी, अकाउंटेंट गणेश तिवारी, अनीता त्रिवेदी, महेश लोहार, संजय मेघवाल, प्रवीण लोहार, वनिता कुमारी , बजरंग शर्मा, राकेश रावल , सहित स्टाफ गण उपतस्थित रहे।
रिपोर्ट- जय प्रकाश मेघवाल