Uncategorized
उपभोक्ता अधिकार संगठन” की 10 वी वर्षगांठ
उपभोक्ता अधिकार संगठन” की 10 वी वर्षगांठ
उदयपुर |दिनांक 07 अप्रैल 2020 “उपभोक्ता अधिकार संगठन” की 10 वी वर्षगांठ पर राजश्री गाँधी प्रदेश अध्यक्षा राजस्थान ने संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डी पी शर्मा ,राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन शर्मा, समस्त 10 जिलों के पधाधिकारीयो एवं प्रदेश वासियों को घर पर दिप प्रज्वलन एवं रंगोली बना कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी | संगठन की और से शिरीष माथुर ने जानकारी देते हुए बताया की कोरोना संक्रमण एवं लॉक डाउन को मद्देनज़र रखते हुए संगठन के महेंद्र यादव, दलपत सिंह जैन,हेमंत जोशी,मनोज जैन,ज्योत्सना जैन,विपुल मोहन,विवेक भम्भाणी,सुभाष राजक,अंकुर, डॉ प्रफुल्ल लबाना आदि ने भी सोशल डिस्टैन्सिंग के चलते फ़ोन द्वारा अपनी बधाई दी और कहा की आने वाले समय मैं संगठन और प्रगति कर उपभोक्ताओं को जागरूक एवं शिक्षित करेगा |
