Connect with us

Politics

जनता की परेशानी सुनाते सुनाते फफक पड़े पार्षद सनवाड़ी, महापौर बोले कोई फर्क नहीं पड़ता !

Published

on

नगर निगम के वार्डों में सफाई व्यवस्था चरमरा की वजह से 2 दिन पूर्व कांग्रेस के पार्षद अली सनवारी ने स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा को फोन पर आत्महत्या करने की बात कही थी । जिस पर बुधवार को पार्षद अली सनवारी के समर्थन में कांग्रेस के पार्षदों ने नगर निगम के बाहर प्रदर्शन किया । पार्षद अली सनवारी ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा को कई बार शिकायत करने के बावजूद भी वार्ड में कार्य नहीं हो रहे थे और वार्ड वासी उन्हें बार-बार फोन करके परेशान कर रहे थे इसी को लेकर उन्होंने आक्रोशित होकर यह बात कही।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के पार्षदों और महापौर के बीच भी तीखी नोक झोक हुई। महापौर जीएस टांक के सामने पार्षद अली सनवारी वार्ड की समस्या सुनाते हुए भावुक हो गए। अली सनवारी के भावुक होने के दौरान जब पार्षद गौरव प्रताप ने महापौर से कहा कि विधायक महोदय के भावुक होने से आपको फर्क पड़ता है तो जवाब में महापौर जीएस टांक ने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस दौरान कांग्रेसी पार्षद अजय पोरवाल ,गिरीश भारती , गौरव प्रताप सिंह , गोपाल नागर , मदन बाबरवाल , बतूल हबीब ,रवि तरवाड़ी , विनोद जैन ,प्रशांत श्रीमाली ,फ़िरोज़ शेख ,कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिद्धार्थ सोनी , कौशल आमेटा मौजूद रहे।  

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *