Connect with us

Udaipur Local News

प़चायत भवन निर्माण को लेकर हाईकोर्ट ने लगाया स्टे !

Published

on

उदयपुर जिले की पंचायत समिति कुराबड़ के अन्तर्गत आने वाले नवसृजित ग्राम पंचायत वसु के नाम से चाहे विद्यालय भवन हो या खेल मेंदान निर्माण, या नई पंचायत बनने की घोषणा, हर बार विवादों के घेरे में रहते हुए अब जब सब कुछ समय रहते हो गया है, तो पंचायत भवन भुमि को लेकर सरपंच व उप सरपंच के गुट आमने सामने हो गए है, हालांकि यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीनहोने के चलते भवन निर्माण को लेकर पेंच फंसा हुआ है ।
ऐसे में उप सरपंच पक्ष के प्रताप सिंह, भवर सिंह और धन सिंह व न्य लोगो ने आराजी नम्बर 1292, 1293 की कुल 7600 हेक्टेयर जमीन पंचायत भवन बनाने को लेकर दान करते हुए निर्माण कार्य को लेकर विभागिय स्वीकृतियां भी जारी हो चुकी है और लाखों रुपयों का काम भी हो चुका है लेकिन सरपंच द्वारा इस भुमि को लेकर पंचायत भवन बनाने के लिए उचित नहीं मानते हुए भवन तक पहुंचने वाले रास्ते को गलत बताते हुए लगातार राजस्व विभाग, जिला कलेक्टर, पंचायती राज विभाग, पुलिस विभाग आदि के दो वर्षों से चक्कर काटने के साथ ही न्यायालय में शरण लेते हुए इस मामले को जोधपुर हाईकोर्ट तक ले गए, हाई कोर्ट से 15 दिसम्बर की शाम को काम रुकवाने का आदेश जारी होने के बाद एक बार फिर पंचायत भवन के निर्माण को काम अटक गया है, जानकारी के अनुसार पटवारी की कुछ गलती की वजह से आवंटित भुमि में नक्शा मौक़ा में रास्ते के आराजी संख्या 1157 को नहीं दर्शाते हुए आवंटित भुमि व रास्ते की आराजी संख्या के बीच बहने वाले नाले के आराजी नंबर 1414 को दर्शाते हुए विवाद को जन्म दे दिया है, जिसका खामियाजा उप सरपंच पक्ष व दानदाता आदि को न्यायालय के चक्कर लगाते हुए भगतना पद रहा है

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *