Connect with us

CRIME NEWS

रसूखदार की होटल निर्माण के दौरान टूटी गुलाबबाग की दीवार, पास की होटल को भी पंहुचा नुकसान

Published

on

एशिया के दूसरे सबसे बड़े गार्डन गुलाबबाग की दीवार तोड़ने का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि रंग निवास मार्ग के पास गुलाबबाग की बाउंड्री से सटे ओलादर कैफे के पास एक रसूखदार की होटल बन रही है, इस बाबत यहां पर निर्माण चल रहा था तभी गुलाबबाग की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई और पूरी तरह टूट गयी, इससे आसपास की होटल की इमारत को भी नुकसान पंहुचा।

जनक विलास होटल के मालिक खुशवीरसिंह देवड़ा ने रसूखदार होटल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई साथ ही निगम द्वारा भी एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए है

Continue Reading