December 22, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

पेसिफिक यूनिवर्सिटी में भव्य दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

1 min read

रिपोर्ट – फैज़ान – ए – मोईन 

पेसिफिक विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। पेसिफिक के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2022 में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा तथा पीएचडी की उपाधि अर्जित करने वाले 1234 विद्यार्थियों को इस दीक्षांत समारोह में डिग्री वितरित की गई।

प्रेसिडेंट के.के. दवे ने विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष भर किए गए राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय एमओयू, स्किल डेवलपमेंट एवं उद्यमिता विकास से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्टूडेंट्स को पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही छात्रवृत्तिओं की भी जानकारी दी। जिससे अन्य विद्यार्थी इसका लाभ ले सकें।

आपको बता दे कि पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष विभिन्न संकायों में लगभग एक करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है। दीक्षांत समारोह भव्य परेड के साथ शुरू हुआ।

जिसमें फाउंडर चेयरपर्सन बी.आर.अग्रवाल, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सभी सदस्य, वाइस चांसलर के.के. दवे, मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कोहली, गेस्ट ऑफ ऑनर प्रो. बी.पी. शर्मा, क्नवीनर प्रो. हेमंत कोठारी और एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों ने हिस्सा लिया। दीक्षांत समारोह में स्नातक स्तर पर उत्तीर्ण रहे 639 विद्यार्थियों, 203 स्नातकोत्तर विद्यार्थियों, 295 डिप्लोमा विद्यार्थियों एवं 97 पीएचडी शोधार्थियों को इस सत्र में डिग्री प्रदान की गई।

वही  इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कॉमर्स, फार्मेसी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, डेंटल, एजुकेशन, होटल मैनेजमेंट, फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट, साइंस, सोशल साइंस एंड ह्यूमैनिटीज, योगा, एग्रीकल्चर, डेयरी एंड फूड टेक्नोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन और विधि संकाय में प्रथम तथा द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।