November 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

सात गारंटी सरकार दे रही, आठवीं गारंटी है कि दिलाउंगा घर का पट्टा : प्रोफेसर गौरव वल्लभ

1 min read

बुधवार को प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने सघन प्रचार अभियान चलाया. सबसे पहले वे वार्ड 2 और 6 पहुंचे. यहां उन्होंने अंबावगढ़ चौक पर एक सभा की. इस सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश के हर लोग खुश हैं. यही वह सरकार है जो कि हर गरीब और आम जनता के बारे में सोचती है. प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा कि राजस्थान की सरकार चुनाव जीतने के बाद सात गारंटी दे रही है, लेकिन उदयपुर की जनता से वायदा करते हैं कि चुनाव जीतने के बाद आठवीं गारंटी के रूप में उदयपुर के लोगों को घर का पट्टा दिलाने का काम करुंगा. इसके लिए नगर निगम के अधिकारी हों, डीएम हो, सीएम हो या फिर पीएम हों. जिस किसी के भी दरवाजे खटखटाने पड़े, लोगों को उनका हक और अधिकार दिलाऊंगा.

सात कल्याणकारी व गारंटी योजना से घबरा गयी है भाजपा

प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा कि राजस्थान की सरकार के लिए राजस्थान के लोग कोई गैर नहीं बल्कि हमारे परिवार के लोग हैं. हम उनकी दर्द को समझते हैं. कहा कि किसी के घर में जूब कोई एक व्यक्ति बीमार हो जाती है तो उसकी सारी जमा पूंजी इलाज में खर्च हो जाती है. लेकिन, राजस्थान की सरकार ने उनकी तकलीफ को समझा और गरीब से गरीब लोगों के लिए भी

25 लाख रुपये तक के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था करवायी. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की सात गारंटी योजना से भी जुड़ी जानकारी दी. कहा कि राजस्थान देश में पहला ऐसा राज्य है जहां ओल्ड पेंशन स्कीम योजना लागू हुई, ताकि लोगों का बुढ़ावा आसानी से कटे. महिलाओं के सम्मान के लिए प्रत्येक साल 10,000 रुपये परिवार की हर महिला मुखिया को देने का दृढ़ निश्चय किया है. चुनाव प्रचार के दौरान ही क्षेत्र में खेल रहे बच्चो व युवाओं से भी उन्होंने मुलाकात की, बातचीत की. इस दौरान उन्हें बताया कि किस प्रकार सरकार हर बच्चे को इंग्लिश मीडियम स्कूल में जहां नि:शुल्क पढ़ाई करवायेगी वहीं कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क टैब दिया जायेगा. ताकि वह डिजिटल युग में समय के साथ कदमताल करते हुए पढ़ाई कर सकें. इस अवसर पर पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्विया, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतेह सिंह राठौर, ब्लॉक संगठन महामंत्री धर्मेंद्र राजौरा, पार्षद शंकर चंदेल, युवा नेता जावेद खान, बाबू लाल गावड़ी, महेंद्र पूर्णिया, कमल नयन खंडेलवाल समेत कई अन्य उपस्थित थे. वहीं, सुबह 11 बजे प्रोफेसर गौरव वल्लभ धानमंडी पहुंचे जहां कांग्रेस नेता राजेश दया व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज शर्मा ने उनका स्वागत किया. इस दौरान एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया

जिसमें चुनाव में जीत को लेकर रणनीति तैयार की गयी. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा कि उदयपुर में भाजपा ने आज तक विकास के कोई कार्य नहीं किये. लेकिन चुनाव जीतने के बाद उदयपुर की सूरत व सीरत बदली जायेगी. मौके पर एआइसीसी की पर्यवेक्षक कांता शर्मा, पूर्व प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख, फतुल अहमद हबीब, उषा गुप्ता, चंदा सुहालका, उमेश शर्मा, राव कल्याण समेत कई अन्य उपस्थित थे. वहीं, धानमंडी में भी उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाया. यहां उन्हें नाड़ाखाड़ा के युवा नेता ललिता घांघ ने केले से तौला.