गोगुन्दा और खेरोदा पुलिस ने पकड़ा 542 किलो डोडा चुरा !
1 min readजिले में मंगलवार को गोगुंदा और खेरोदा थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए करीब 542 किलो अवैध डोडा चूरा जप्त किया हालांकि दोनों कार्रवाई के दौरान तस्कर भागने में सफल रहे थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रशिक्षु आईपीएस थाना इंचार्ज डॉ सुशील कुमार विश्नोई के नेतृत्व में जाब्ता नेशनल हाईवे पर वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की जा रही थी
इसी द्वारा उदयपुर की तरफ से तेज गति से पिक अप आई जिसे रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा ली। पुलिस जवानों ने गाड़ी को रोकने के लिए स्टिक फेंकी।
जिस से पिक अप का अगला टायर फट गया इसके बावजूद तस्करों ने गाड़ी को नहीं रोका जिसके बाद थाना अधिकारी कमलेश सिंह ने पुलिस जीप से पिक अप का पीछा कर पीछे के टायर पर फायर किया जिससे टायर फट गया है
टायर फटने के बावजूद तस्कर गाड़ी को करीब 1 किलोमीटर आगे रॉन्ग साइड पिक अप को खड़ी कर पुलिस के पहुंचने से पहले ही झाड़ियों की तरफ फरार हो गए।
पुलिस के पीछा करने के बावजूद तस्कर हाथ नहीं लगे पिकअप की तलाशी लेने पर ऊपर की तरफ जो नीचे 22 काले कांटों में अवैध डोडा चूरा भरा हुआ था जिसका कुल वजन 453 किलोग्राम था पुलिस ने अज्ञात तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मामले में अग्रिम जांच थानाधिकारी कुराबड द्वारा की जा रही है।
इधर खेरोदा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 74 पर रेलवे पुलिया के पास पुलिस ने कार और से 89 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया है