Connect with us

Uncategorized

अमूल नमकीन फैक्ट्री में सोमवार देर रात लगी भीषण आग

Published

on

By

उदयपुर-शहर के कलड़वास इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित अमूल नमकीन फैक्ट्री में सोमवार देर रात अचानक आग लग गयी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। पड़ोस की सोप स्टोन फैक्ट्री के चौकीदार ने धुंआ निकलते देखा तो अपने मालिक को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस और फायरब्रिगेड आयी। संभावना जताई जा रही है आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। रात करीब डेढ़ बजे से लगी आग पर अब पूरी तरह से तरह काबू पाया जा सका है। रातभर में नगर निगम की चार फायरब्रिगेड 15 से 16 बार पानी भरकर मौके पर आग बुझाने पहुंचती रही, इसके अलावा हिंदुस्तान जिंक की फायरब्रिगेड को भी आग बुझाने के लिए मौके पर बुलाया गया। सुबह 6 बजे तक आग पर काबू तो पाया गया, लेकिन अंदर ही अंदर लकड़ियों से आग सुबह भी सुलग रही थी। फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गयी है, वहीं इसके मालिक दस दिन पहले फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने बताया कि दस दिन पहले फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से अमूल नमकीन फैक्ट्री मालिक प्रतापनगर निवासी राजू बेलानी और इनके भाई झुलस गए थे। तब से दोनों भाई अस्पताल में भर्ती हैं। परिचितों का कहना है कि पहले फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट होना, मालिकों का झुलसना और अब भीषण आग में फैक्ट्री का जलकर खाक हो जाने से मानो परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ ही टूट पड़ा है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *