युवक को जान से मारने की धमकी के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार
1 min read
उदयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने अपनी कार्रवाई में सुंदरवास निवासी एक युवक को जान से मारने की धमकी के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल थाना क्षेत्र के सुंदरवास में रहने वाले एक युवक ने कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। इसके बाद से ही उसे कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी। इस पर पीड़ित युवक ने प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब्दुल मुतलीबाली, गुफरान हुसैन ,शाहिद नवाज खान और शोएब जिलानी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ।