किस मकसद से पिस्टल और कारतूस लेकर घूम रहा था ये युवक।
1 min readउदयपुर पुलिस अवैध हथियारो की धरपकड़ के लिए लगातर अभियान चला रही हे। सविना थाना पुलिस ने भी सेक्टर 9 के समीप लाल मगरी रोड पर एक अवैध देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस सहित एक युवक को गिरफ़्तार किया।
पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान इस युवक की तलाशी ली तो इसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
जिसके बारे में पूछा गया तो कोई संतोषप्रद जवाब नही मिला ऐसे में आर्म्स एक्ट में आरोपी विजय बोराना नाम के युवक को गिरफ्तार किया। जिससे हथियार को कहा से और किस मकसद से लाया इस बारे में पुछताछ की जा रही हे।