Connect with us

Udaipur Local News

नव वर्ष के जश्न का मजा हुआ किरकिरा, मदहोश हुए युवा आपस में लड़ भिड़े !

Published

on

नए साल के जश्न में लेक सिटी उदयपुर में  एक रिसोर्ट में हंगामा हो गया । अम्बामाता थाना इलाके में स्थित बड़ी गढ़ रिसोर्ट में बाहर से आये कुछ युवकों और स्थानीय युवको में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी । उसके बाद दोनो गुटों में जोरदार मारपीट शुरू हो गई ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारपीट के दौरान एक युवक के  सर पर बीयर की बोतल भी फोड़ डाली। साथ ही बेल्ट, लातों मुक्कों से जमकर पिटाई भी की। इस दौरान युवको के कपड़े भी फाड़ दिए। झगड़े के दौरान रिसोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर अंबामाता पुलिस मौके पर पहुंची। साउंड बंद कराते हुडदंग करने वाले सभी लोगों को वहां से हल्का बल प्रयोग करते हुए खदेड़ा। साथ ही मारपीट मामले में पुलिस ने आगे अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *