फतहसागर झील बना मच्छीमारो का अड्डा
1 min readलेकसिटी और केचमेंट एरिया में इन दिनों हो रही झमाझम बरसात से नदी नाले उफान पर हैं और जलाशयों में लगतार पानी की आवक हो रही है, शहर की प्रमुख फतेहसागर झील को भरने वाली मदार नहर से जल राशि का आना शुरू गया है, आपको बता दे कि जब भी फतहसागर में मदार नहर से पानी आने लगता है , मच्छीमारों का जमावड़ा यहां लग जाता है, नाबालिग बच्चे बेख़ौफ़ होकर जाल डालते है और मछलियों का शिकार करते है । पानी के तेज बहाव में छोटे-छोटे बच्चे जान जोखिम में डालकर मछलियां पकड़ रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । ऐसा नहीं है कि पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है, रोजाना हजारों लोग मदार से फतहसागर में मिलती जलराशि को देखने आते है और सभी मूकदर्शक बनकर इस नजारे को भी देखते है। ऐसे में यह कहना भी अनुचित होगा कि जिम्मेदारों तक यह खबर नहीं पँहुची हो ।