“राजसमंद के फैशन सितारे: लव, करिश्मा और रुद्राक्ष ने चमकाया सीजन 2 का मंच!”
1 min read
मिस्टर,मिस मिसेज और किड्स राजसमंद सीजन 2 के फैशन शो ग्रेंड फिनाले का आयोजन हुआ जिसमे मिस्टर राजसमंद का पहला ख़िताब लव वैष्णव, दूसरा रुद्राक्ष सेन ने हासिल किया। वही मिस राजसमंद का ख़िताब करिश्मा सुथार ने हलील किया। मिस्टर,मिस मिसेज और किड्स राजसमंद सीजन 2 के ग्रैंड फिनाले की चीफ़ गेस्ट प्रिया व्यास रही. फैशन शो का आयोजन एसए फिल्म्स मुंबई ने करवाया। इस फैशन शो में 50 से ज्यादा लड़के लड़कियों और बच्चो ने भाग लिया

