December 22, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

फैशन डिजाइनर एशले रेबेलो ने बच्चों को दिये फैशन डिजाइनिंग के टिप्स

1 min read

रिपोर्ट – फैज़ान – ए – मोईन 

इंटीरियर एवं फैशन डिजाईनिंग में देश में अग्रणी आईएनआईएफडी की उदयपुर ब्रान्च द्वारा सुखाड़िया सर्किल स्थित कनेर बाग में विश्वप्रसिद्ध सेलिब्रिटी एशले रेबेलो की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को जहाँ फैशन डिजाईनिंग में अपना करियर बनने के टिप्स दिये।

वहीं बॉलीवुड कलाकारों के साथ किये जाने वाले फैशन डिजाईनिंग के कार्य की जानकारी दी। निदेशक अरुण माण्डोत ने बताया कि कार्यशाला में इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर ने भी भाग लिया। समारोह में आईएनआईएफडी के विद्यार्थियों ने सलमान खान, कटरीना कैफ,नोरा फतेही…आदि के स्टाइल एवं डिजाइन से फैशन के गुर सीखें।

उन्होंने बताया कि अपनी यूएसपी के साथ किस तरह से आप इस क्षेत्र में अपना करियर चुन कर आगे बढ़ सकते है तथा आने कपड़ों व जूतों को रिसाईक्लिंग कर नया डिजायनर लुक दे सकते है। संस्थान की सह निदेशिका सीए प्राची मेहता ने बताया कि इस कार्यशाला के साथ ही यहाँ एब्स्ट्रेक्ट पॉप आर्ट की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें शहर के प्रसिद्ध विद्यालयों से छात्र एवं छात्राओं जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया।