December 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

श्रीमती राजश्री गांधी भारत विकास परिषद की नेशनल वाइस चेयरमैन मनोनीत !

1 min read

उदयपुर- भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ जयराज आचार्य ने बताया है कि भारत विकास परिषद राज. दक्षिण प्रांत की प्रांतीय अध्यक्ष ( नि. ) उदयपुर निवासी , मृदुभाषी , मिलनसार , विदुषी , समाज सेविका श्रीमती राजश्री गांधी को भारत विकास परिषद की नेशनल वाइस चेयरमैन महिला एवं बाल संस्कार पद पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान गजेंद्र सिंह संधू द्वारा मनोनीत किया गया है ।

राज. दक्षिण प्रांत के मीडिया एवं प्रेस प्रभारी सतीश चन्द्र भटनागर ने बताया कि भाविप की दीर्घानुभवि , उदयपुर के सुभाष शाखा की सदस्या को नेशनल वाइस चेयरमैन पद पर मनोनयन किये जाने पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ जयराज आचार्य , रीजनल अध्यक्ष डी डी शर्मा , मुकुन्द सिंह राठौड़ , राजस्थान दक्षिण प्रांत के मुख्य संरक्षक डॉ महेंद्र सिंह त्यागी , सरंक्षक रविन्द्र लाल मेहता , प्रान्तीय महा सचिव शंकर लाल पंचाल , वित्त सचिव चन्द्रकान्त पालीवाल , उदयपुर , डूंगरपुर , बांसवाड़ा , प्रतापगढ़ एवं चित्तौड़गढ़ जिले के दायित्वाधिकारियों एवं प्रांतीय प्रकल्प प्रभारियों द्वारा श्रीमती गांधी को बधाई प्रेषित कर हर्ष व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आभार जताया है ।
ज्ञातव्य है कि श्रीमती गांधी मूलतः वागड़ क्षेत्र की एवं प्रथम महिला बैंक प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त है । ये वर्ष 2013-14 से 2016-17 तक भाविप राज. दक्षिण प्रान्त की वित्त सचिव एवम वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक प्रान्तीय अध्यक्ष रही है । वर्तमान में सहकार भारती सहित कई सामाजिक , धार्मिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली सहज , सरल एवं संवेदनशील महिला है ।
राज. दक्षिण प्रांत के दायित्वाधिकारियों ने आशा व्यक्त की है कि श्रीमती गांधी के उक्त पद पर मनोनयन होने से राज . दक्षिण प्रान्त ही नही अपितु संपूर्ण राष्ट्र में पीड़ित मानवता की सेवा के साथ राष्ट्रीय विकास में भी इनकी अग्रणीय भूमिका रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *