February 5, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

रसिकलाल एम धारीवाल पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं के लिए विदाई समारोह का आयोजन

1 min read

रसिकलाल एम धारीवाल पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह 04.02.2025 मंगलवार को आयोजित किया गया। कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने 12वी के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर व फूलों की वर्षा करके स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व गणेश वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियां हुई जिसमें विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किये गए और इसी कड़ी में कक्षा 11 वीं के छात्रों ने एक शानदार नाटक प्रस्तुत किया जो कि आज के समय की आवश्यकता है। इसमें मोबाइल फोन का अत्यधिक प्रयोग हानिकारक व गलत पॉइंट पर सेल्फी लेने से होने वाली दुर्घटना जैसे बिंदुओं पर सभी का ध्यान आकर्षित किया। इसी अवसर पर कक्षा 12 के सभी विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व के आधार पर अलग-अलग टाइटल्स दिए गए और विभिन्न प्रकार के फन गेम्स का आयोजन किया गया, और Mr. RMDPS निशिथ डागलिया और कृष्णा भाटी को Miss RMDPS के खिताब से नवाज़ा गया। विद्यार्थियों ने अपनी खट्टी – मीठी यादों को साझा किया और उन्होंने विद्यालय में बिताए हुए अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सभी को भावुक कर दिया। उन्होंने अपने जूनियर्स को अनुशासित रहने की सलाह दी।इस पूरे धमाल में किसी के चेहरे पर खुशी दिखी तो किसी के चेहरे पर बिछुड़ने का गम।


विद्यालय परिवार की तरफ से कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए और कक्षा बारहवीं के सभी विद्यार्थियों ने मिलकर विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए
यादगार भेंट दी।विद्यालय के डायरेक्टर डॉ अनिल कोठारी सर ने विद्यार्थियों को व्यवहारिक कौशल व नई तकनीक के अनुसार स्वयं को तैयार रहने की सीख दी। साथ ही उन्होंने कहा कि नौकरी देने वाले बनो , लेने वाले नहीं।
विद्यालय के प्रेसिडेंट श्री राज लोढ़ा सर व वाइस प्रेसिडेंट श्री आर. के. चतुर सर ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि अनुशासन, कठिन परिश्रम व निरंतर प्रयास से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। विद्यालय के सचिव डॉ. गजेंद्र भंसाली सर ने विद्यार्थियों को सफलता का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि अपने जीवन मे एक लक्ष्य निर्धारित कर लो और उस लक्ष्य को जीवन का सार बना लो। उसी को सोचो, उसी का स्वप्न देखो। यही सफलता का मूलमंत्र है। विद्यालय की *प्राचार्या डॉ. हेमा छाबड़ा के निर्देशन में आयोजित विदाई समारोह का सभी ने लुत्फ उठाया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए और परीक्षा में धैर्य व लगन के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।अंत में कुछ सारगर्भित पंक्तियों द्वारा आशीर्वाद दिया —-
विदाई तो रिवाज़ है जमाने का पुराना,
जहां भी जाना अपनी पहचान छोड़ जाना,
हर कोई गुनगुनाएं तुम्हारा ही तराना।