अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने पर्यावरण को बचाने 5000 परिंडे ओर पशूओ के लिए 100 पानी की टंकी वितरण किये जाने का कार्य का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत 500 परिंडे ओर 30 पशूओं के लिए पानी पिने की टंकियों का वितरण किया गया l
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कार्तिकेय नागर पर्यावरण प्रमुख चितोड़ प्रांत, भामाशाह अतिथि राजेंद्र जेन, समाज सेवी सोहनलाल कोठारी एवं अध्यक्षता पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल ने की l
यह जानकारी पंचायत के जिला मंत्री शिव कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि कार्तिकेय नागर ने पर्यावरण को बचाने के साथ-साथ लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय हित मे लोकमत परिस्कार के बारे मे विस्तार से जानकारी दी l राजेंद्र जेन ने पौधारोपण करने, पक्षीयो को दाना डालने एवं उनके लिए पानी की व्यवस्था करने का आह्वान किया l