हिरणमगरी पुलिस पर लगाया भुमाफियाओं से मिलीभगत का आरोप!!
1 min read
6 years ago
शहर के मनवाखेड़ा इलाके में श्री शांतिलाल दिगम्बर जैन काॅलोनी की विकास समिति ने बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर इलाके में हो रहे है अवैध कब्जों पर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने आए पीड़ितों का कहना है था कि सेक्टर छह में स्थित दिगम्बर जैन काॅलोनी में मंदिर जाने वाले रास्ते पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। विक्रम सिंह राठौड़ नाम का भुमाफिया अपने साथियों के साथ मिलकर अवाप्तषुदा प्लाॅट धारको से सिर्फ कागज खरीदकर मंदिर जाने आने के आम रास्ते पर कब्जा किया जा रहा है और वार्ड पंच अभय सिंह इनसे मिला हुआ भी है। इस संदर्भ में हिरणमगरी थाने में भी रिपोर्ट दी गई लेकिन वहां से भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई हैं ऐसा लग रहा है कि जिस अधिकारी को जांच सौंपी गई है वह भी इनमें से किसी आरोपी से मिला हुआ है। इसलिए इस मामले में किसी उच्च और जिम्मेदार अधिकारी को जांच सौंपकर कार्रवाई कराई जाए ताकी रहवासियों को मंदिर जाने में कोई दुविधा न हो।