पीआरओ ऑफिस की लाइब्रेरी का जिला कलेक्टर ने किया लोकार्पण
1 min readरिपोर्ट – लखन शर्मा
सूचना व जनसंपर्क कार्यालय के लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार का लोकार्पण मंगलवार को ताराचंद मीणा जिला कलेक्टर द्वारा किया गया। इस मौके पर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने चौकसी ग्रुप का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि विभाग की इस लाइब्रेरी के लिए चौकसी ग्रुप में बहुत ही अच्छे क्वालिटी का फर्नीचर उपलब्ध करवाया है।
पूर्व में भी चौकी ग्रुप द्वारा गुलाब बाग स्थित सरस्वती लाइब्रेरी में 16 लाख की लागत से फर्नीचर उपलब्ध करवाया था। उस समय कलेक्टर ताराचंद मीणा के कहने पर चौकसी ग्रुप में इस लाइब्रेरी के लिए भी जीर्णोद्धार की जिम्मेदारी ली थी। इस लाइब्रेरी के लिए भी चौकसी ग्रुप में 15 लाख रुपए की लागत से यह फर्नीचर उपलब्ध करवाया है।
साथ ही पूरी लाइब्रेरी के अलावा हॉल का भी रिनोवेशन करवाया गया है। इससे बच्चों को काफी सुविधा मिलेगी और शांत माहौल में रहकर पढ़ाई कर सकेंगे।