February 12, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

दीपशिखा नागपाल ने ‘इश्क़ जबरिया’ में एक दमदार भूमिका के साथ की एंट्री, कहा, “किरदार को पढ़ते ही हाँ कह दिया”

1 min read

मध्य प्रदेश, जनवरी 2025: मशहूर अदाकारा दीपशिखा नागपाल अब सन नियो के बहुचर्चित रोमांटिक ड्रामा शो ‘इश्क़ जबरिया’ में अपने दमदार किरदार से दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। वे शो में देवी सहाय की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी खूबसूरती, ताकत और रहस्य से भरे व्यक्तित्व से कहानी में नया मोड़ लेकर आएँगी। उनका किरदार इस कहानी में न केवल रोमांचक मोड़ जोड़ेगा, बल्कि उसकी अनपेक्षित मंशाएँ और छुपा हुआ अतीत, दोनों मिलकर दर्शकों को एक नए मोड़ से परिचित कराएँगे।
शो से जुड़ने को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने कहा, “मैं ‘इश्क़ जबरिया’ के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हूँ और देवी सहाय के किरदार को निभाने का मौका पाकर बहुत रोमांचित महसूस कर रही हूँ। जब मैंने इस किरदार को पहली बार पढ़ा, तो मैं तुरंत इससे खुद को जोड़ पाई। देवी एक सफल और शक्तिशाली बिजनेस वुमन महिला है, जो बेहद धनी और प्रभावशाली है। लेकिन उसकी असली खासियत उसका बहुआयामी व्यक्तित्व है। वह जमीन से जुड़ी हुई है, उसे पारंपरिक खाना पकाने का शौक है और उसकी बोलचाल में अंग्रेजी का अनोखा अंदाज इस किरदार में हास्य तत्व को जोड़ता है। लेकिन उसकी खुशमिज़ाजी और सकारात्मकता के पीछे एक ऐसा अतीत छुपा है, जो विश्वासघात और दर्द से भरा हुआ है। देवी की एंट्री कहानी को एक नया मोड़ देगी और दर्शकों के लिए कई रहस्यों से पर्दा उठाएगी।”
‘इश्क़ जबरिया’ एक रोमांटिक ड्रामा है, जो गुल्की नाम की जिंदादिल और महत्वाकांक्षी लड़की की कहानी को बयां करता है। अपनी सख्त सौतेली माँ की पाबंदियों के बावजूद, गुल्की अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्षरत रहती है। उसकी कहानी में कई अप्रत्याशित मोड़ आते हैं, लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि देवी सहाय की एंट्री के बाद यह कहानी किस दिशा में जाएगी? और देवी सहाय गुल्की के जीवन में क्या नया बदलाव लेकर आएगी?
जानने के लिए देखते रहिए ‘इश्क़ जबरिया’, हर सोमवार से रविवार, शाम 7:30 बजे, केवल सन नियो पर।