Connect with us

Sports News

दीपक शर्मा ने उदयपुर शहर का नाम” विश्व” में किया रोशन

Published

on

दीपक शर्मा ने पावरफुल पंचेज में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर एक बार फिर उदयपुर शहर का नाम “विश्व “में रोशन किया है। दीपक शर्मा जो कि पहले भी उदयपुर शहर का “नाम पिस्टल शूटिंग” के अंदर भारत में रोशन कर चुके हैं उन्होंने एक बार फिर पावरफुल बॉक्सिंग पंचेज के अंदर सिर्फ 20 सेकंड में 106 पावरफुल पंचेज।

लगाकर “इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में अपना नाम दर्ज कराया है और वह भी सिर्फ एक से डेढ़ महीने के अंदर अभ्यास करके उन्होंने हासिल किया है।

जिसके बाद उन्हें कंधे और कोहनी में कुछ इंजरी भी हुई थी। इसी श्रंखला में उनकी सराहना करते हुए आसाम के गवर्नर।श्रीमान गुलाबचंद कटारिया जी ने उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान करके उनका सम्मान किया। और दीपक शर्मा को भविष्य में भी उदयपुर का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहन देते हुए उनकी सराहना की।

Continue Reading