जावर माइंस के यूनियन महामंत्री पर हुआ जानलेवा हमला , मॉर्निंग वाक के दौरान हुई फायरिंग
1 min readउदयपुर जिले के जावर माइंस इलाके में सोमवार सुबह जावर माइंस के यूनियन महामंत्री लालू राम मीणा पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। गोली लालू राम मीणा के कान को चीरती हुई निकल गई ।
जिससे वे जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार यूनियन महामंत्री लालू राम मीणा रोजाना की तरह सुबह करीब साढ़े पांच बजे मॉर्निंग वाक पर निकले थे।
इसी दौरान जावर माइंस बस स्टैंड के पास झाड़ियों में घात लगाकर बैठे दो अज्ञात लोगो ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद घायल लालू राम को उदयपुर के निजी हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है।
वही हादसे की घटना की जानकारी मिलते ही जावर माइंस यूनियन के कई मजदूर और पदाधिकारियों ने जावर माइंस और टीडी थाने पहुंचे और और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर का घेराव कर दिया।सूत्रों के अनुसार पुलिस ने फायरिंग के मामले में दो आरोपियों को डिटेन कर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।