दादी, नानी की थाली सजाकर जीत सकते है 21 हज़ार की राशि !
1 min readकहीं गुम ना हो जाए “हमारी दादी नानी की रसोई” नामक प्रतियोगिता के पांचवें सीजन का फिनाले आगामी 16 जनवरी को जहाँ उदयपुर में होने वाला है वहीँ 22 जनवरी को यह फिनाले जयपुर के अनंता होटल में किया जाएगा, आयोजकों के मुताबिक़ यह प्रतियोगिता बबिता सक्सेना की याद में आयोजित की जा रही है, प्रतियोगिता को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया गत 30 दिसंबर से शुरू कर दी गई थी, जिसके तहत अब तक कई लोगों ने इस प्रतियोगिता के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है, होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियों को उन पुराने बर्तनों के साथ पहुँचना है जो बर्तन हमारे घर के बुजुर्ग इस्तेमाल किया करते थे और वह खाना भी बनाना है जो हमारे घरों में आज भी पुराने तौर तरीकों से बनाया जाता है, इस पूरी प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरीके से आप यह प्रतियोगिता जीत सकते है,,,और कौनसे तरीक़े आपको जीता सकते है,,,जैसे- पुराने बने हुए- लोहे, स्टील, पीतल, मिट्टी के बर्तन में खाना बनाना और परोसना, सिलबत्ते या हमाम दस्ते का इस्तेमाल करते हुए आपको डिश अच्छे ढंग से लिखी हो और थाली भी उन्हीं तौर-तरीकों से सजी हो, वहीँ इस प्रतियोगिता विजयी प्रतिभागियों को 21 हज़ार, 15 हज़ार और 11 हज़ार रूपये की राशि प्रोत्साहन स्वरुप प्रदान की जायेगी