भाजपा के गढ़ वार्ड 17 को भेदने के लिए कांग्रेस ने भूपेश चौबीसा पर खेला दाव
1 min readरिपोर्ट – अंकिता वैष्णव
उदयपुर नगर निगम के वार्ड 70 में आगामी 30 जून को उप चुनाव प्रस्तावित है । इसको लेकर मंगलवार को नामांकन का दिन होने से सबसे पहले कांग्रेस की ओर से पर्चा दाखिल किया। कांग्रेस के दिग्गज फूल मालाओं से लदे अपने प्रत्याशी भूपेश चौबीसा के साथ जिला कलेक्ट्री पँहुचे और नामांकन पत्र दाखिल करवाया ।
मीडिया से बातचीत में भूपेश चौबीसा ने कहा की पार्षद के बाद विधायक रहे ताराचंद जी ने कितना काम करवाया यह जनता अच्छी तरह से जानती है , संगठन का आदेश मिला है चुनाव लड़ने का जनता के लिए 24 घण्टे खड़ा रहूंगा । बिजली पानी के अलावा भी वार्ड में काफी समस्या है, समाजकंटकों को वार्ड से हटाना प्राथमिकता रहेगी ।
आपको बता दे कि उदयपुर न्यूज़ के वार्ड का गार्ड में भी 17 नम्बर में शराबियों , कचरे और चोरों के अड्डे होने की बात सामने आई थी । वहीं उदयपुर ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी रहे विवेक कटारा ने भी सिर्फ 3 महीने के लिए उप चुनाव को कराने में के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को दोषी ठहराया साथ ही कहा कि इस बार इस वार्ड से चुनाव जीतकर रहेंगें और निगम का अगला बोर्ड कांग्रेस का बनकर ही रहेगा ।